
शिक्षक सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”6870948d009f66956d000ec1″,”slug”:”parakh-survey-2025-children-are-weak-in-maths-studying-in-8th-class-but-don-t-know-tables-till-10th-2025-07-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”परख रिपोर्ट में हुआ खुलासा: गणित में कमजोर हैं बच्चे, 8वीं कक्षा में पढ़ रहे…लेकिन दस तक पहाड़े भी नहीं आते”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिक्षक सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
फिरोजाबाद के परिषदीय विद्यालयों को सरकार निपुण कर वाहवाही लूट रही हो, लेकिन हकीकत इसके उलट है। हालत यह है कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे गणित में कमजोर हैं। हाल ही में आई राष्ट्रीय सर्वेक्षण (परख) रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि जिले में कक्षा 3 से 5 तक के करीब 38.20 फीसदी बच्चे और कक्षा 6 से 8 तक के 46 फीसदी बच्चे गणित के बुनियादी सवालों को हल करने में अक्षम हैं और उन्हें दस तक के पहाड़े तक नहीं आते हैं।