Parakram Diwas 2025: CM Yogi paid tribute to Netaji said Netaji personality is inspirational for every Indian

Parakram Diwas 2025: सीएम योगी ने नेता जी को किया नमन
– फोटो : सोशल मीडिया एक्स

विस्तार


यूपी में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व ने आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी थी। आज उनकी पावन जयंती ‘पराक्रम दिवस’ के अवसर पर मनाई जा रही है। नेताजी को कोटि-कोटि नमन!’।    

Trending Videos

इस मौके पर संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत माता के इस वीर सपूत ने अपने व्यक्तितव और कृतित्व से आंदोलन को एक नई दिशा दी थी। वर्ष 2021 में पीएम मोदी ने 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाना शुरू किया। कहा कि नेता जी व्यक्तित्व से पूरे भारत को साहस प्राप्त होता है। 

नेता जी को नजरबंद और फिर कैद करना पड़ा

सीएम ने आगे कहा कि भारत की आजादी के लिए नेता जी ने जो आह्वान किया था ‘तुम मुझे खून दो… मैं तुम्हें आजादी दूंगा’, यह युवाओं सहित हर देशवासी के लिए एक मंत्र बन गया था। इसका ऐसा असर हुआ कि ब्रिटिश हुकूमत को नेता जी को नजरबंद और फिर कैद करना पड़ा। 

सीएम योगी ने कहा उस समय सिविल सेवा में चयनित होने के बाद भी नेता जी ने राष्ट्र के लिए अपनी नौकरी की तिलांजलि दे दी। उस समय देश को प्लेग और सूखा सहित कई चुनौतियों से जूझना पड़ रहा था। उस विपत्ति के समय में कैसे राष्ट्रभावना जागृत की जाए, वह नेताजी ने करके दिखाया। उस अभियान से जुड़कर नेता जी ने युवाओं के अंदर देशभक्ति का भाव जागृत किया। 

नेता जी का व्यक्तित्व देता है राष्ट्र समर्पण की भावना

सीएम ने कहा कि जनवरी महीने में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती से लेकर नेता जी की जयंती तक का समय युवाओं के लिए बेहद प्रेरणास्पद है। हर जाति, मजहब, भाषा की विविधता से उपर उठकर राष्ट्र के प्रति समपर्ति होने की प्रेरणा नेता जी का व्यक्तित्व देता है।   

बताते चलें कि 23 जनवरी का दिन पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित है। इसका उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को सम्मानित करना और देशभक्ति की भावना को जागृत करना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *