Paramhans Acharya announces to fight election against Sonia Gandhi.

परमहंस आचार्य
– फोटो : amar ujala

विस्तार


तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वे रायबरेली सीट से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था। हम साधु-संत कांग्रेस से बहुत दुखी हैं। सात नवंबर 1966 को कांग्रेस की सरकार थी। तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी थीं। 

ये भी पढ़ें – महाभारत के सहारे योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वोट बैंक की राजनीति के कारण अभिशप्त रही अयोध्या

ये भी पढ़ें – अखिलेश का भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा आरोप, अयोध्या में सरकार के संरक्षण में जमीनों का गोरखधंधा हुआ

उस समय गोहत्या बंद कराने के लिए धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी के नेतृत्व में देश के कोने-कोने से नौजवान, किसान, माताएं, बहनें, बुजुर्ग सब दिल्ली संसद भवन पहुंचे थे, जहां इन पर गोलियां बरसाई गई थीं। इसलिए कांग्रेस मुक्त भारत के लिए चुनाव मैदान में उतर रहा हूं।

कांग्रेस का अंतिम विकेट मैं स्वयं गिराऊंगा। अब वक्त आ गया है भारत कांग्रेस मुक्त हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *