रक्षाबंधन पर्व पर लखनऊ में अमीनाबाद और हजरतगंज समेत कई मार्गों में डायवर्जन रहेगा। अमीनाबाद, चौक बाजार, हजरतगंज और गांधी आश्रर्म मार्ग को बहुत जरूरी होने पर ही इस्तेमाल करें। इन मार्गों के लिए डायवर्जन लागू किया गया है।


park your vehicle in parking lot instead of on roads  there will be diversion on these routes In Lucknow

रक्षाबंधन से एक दिन पहले लगा लंबा जाम
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


रक्षाबंधन पर लखनऊ शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। इसमें विभाग की ओर से नगर निगम की तय पार्किंगों में ही वाहन खड़ा करने अपील की गई है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहेगी। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक पेट्रोल और महिला पुलिस कर्मी विशेष रूप से सक्रिय रहेंगी।

loader

Trending Videos

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन


  • चारबाग जाने वाले वाहन अलीगंज, निशातगंज, सर्वोदय नगर, समतामूलक, 1090, लालबत्ती चौराहा, करिअप्पा होते हुए या आलमबाग से होकर जाएंगे।

  • अमीनाबाद जाने के लिए लाटूश रोड, बटलर रोड या कलेक्ट्रेट रोड का इस्तेमाल करें।

  • हजरतगंज की ओर जाने के लिए सिकंदरबाग चौराहा से परिवर्तन चौक होते हुए जा सकते हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *