ताजमहल पर मेट्रो स्टेशन की पार्किंग कर्मचारी ने 20 रुपये की पार्किंग शुल्क के 200 रुपये वसूल लिए। मामले में शिकायत के बाद कर्मचारी को हटा दिया गया है। 

 



loader

Parking at Taj Mahal metro station for 20 rupees but 200 charged fake receipt issued

आगरा मेट्रो पार्किंग
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर चार पहिया वाहन का 20 रुपये पार्किंग शुल्क है। बृहस्पतिवार को पार्किंग कर्मचारी ने एक टैंपो ट्रेवलर को सड़क पर लगवाकर पार्किंग शुल्क के नाम पर 200 रुपये वसूल लिए। शिकायत के बाद पार्किंग कंपनी ने कर्मचारी को हटा दिया है।

महाराष्ट्र की कंपनी पार्क इन पर ताजमहल सहित 6 मेट्रो स्टेशन की पार्किंग का ठेका है। चार पहिया के लिए 20, दोपहिया के लिए 10 और साइकिल के लिए 3 रुपये पार्किंग शुल्क है। पार्किंग के आसपास अन्य अवैध पार्किंग भी संचालित हैं। जहां फर्जी रसीद से अवैध वसूली हो रही है। बृहस्पतिवार को ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के बाहर सड़क पर एक टैंपो ट्रेवलर खड़ी कराई। पार्किंग कर्मचारी ने 200 रुपये की फर्जी रसीद काट दी।

शिकायत के बाद पार्किंग कंपनी ने कर्मचारी की सेवा समाप्त की हैं। वहीं, दूसरी ओर मेट्रो की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें मेट्रो पार्किंगों के आसपास अवैध पार्किंगों और फर्जी रसीद काटने वालों से सावधान रहने के लिए कहा है। मेट्रो ने शिकायत के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया है। साथ ही पार्किंग स्थल पर रेट लिस्ट चस्पा की गई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें