Parliament Security Breach: Sagar Connection With Lalit Sagar Posted Story On Instagram

Parliament Security Breach
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


संसद की सुरक्षा भेदने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के साथी ललित झा को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की जांच में इसे लेकर अहम तथ्य सामने आए हैं। सागर ललित के सीधे संपर्क में था। सोशल मीडिया पर वह जो भी पोस्ट करता, उसमें ललित को टैग करता था। करीब दो साल से दोनों संपर्क में थे। 

इससे साफ है कि लंबे समय से साजिश रची जा रही थी। ललित अब तक हाथ नहीं आया है। वारदात के बाद जब सागर की फेसबुक प्रोफाइल खंगाली गई तो पता चला कि उसके दो अकाउंट है। उधर, दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि ललित झा नाम का शख्स भी साजिश में शामिल है। घटना के बाद वह सभी के मोबाइल लेकर भाग गया था। 

हालांकि मामले में मास्टरमाइंड ललित झा ने गुरुवार रात को दिल्ली पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ललित से पूछताछ की जा रही है। आरोपी घटना का वीडियो बनाकर मौके से भाग गया था।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि ललित झा बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा था। वहां वह अपने दो दोस्तों से मिला। एक होटल में रात बिताई। हालांकि जब उसे पता चला कि पुलिस उसकी तलाश में है तो वह बस से दिल्ली वापस आ गया। उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने ललित को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें