संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। कर्नाटका एक्सप्रेस के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहे युवक ने जुर्माने से बचने के लिए टीटीई को सांप्रदायिक बता दिया। साथ ही मनगढ़ंत कहानी बनाकर आरपीएफ से भी शिकायत कर दी। जब झांसी स्टेशन पर आरपीएफ पहुंची तो उसकी कलई खुल गई, जिसके बाद युवक को जुर्माना अदा करना पड़ा।
बुधवार को नई दिल्ली से चलकर बेंगलुरु जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच बी-3 में एक युवक दिल्ली से सवार हुआ था। ट्रेन जब आगे बढ़ी तो टिकट चेकिंग स्टाफ ने उससे टिकट मांगा, लेकिन वह टिकट नहीं दिखा पाया। इसके बाद युवक ने जुर्माने से बचने के लिए टीटीई पर धार्मिक तौर पर भेदभाव करने का आरोप लगा दिया।
वहीं, सह यात्री भास्कर गर्ग ने रेलवे के एक्स हैंडल पर शिकायत करते हुए कहा कि टीटीई युवक को धर्म के आधार पर परेशान कर रहा है। मामले की संवेदशीलता को देखते हुए आरपीएफ ने ट्रेन के झांसी पहुंचने पर यात्री और टीटीई से जानकारी की तो पता चला कि युवक के पास टिकट नहीं है। ऐसे में वह जुर्माने से बचने के लिए टीटीई पर आरोप लगा रहा था। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक ने बताया कि यात्री पर टीटीई ने जुर्माना लगाया है। बाद में शिकायतकर्ता ने भी सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार की है।