
{“_id”:”68ff1ea308b3d3b8c20736e8″,”slug”:”video-patient-rush-at-sn-medical-college-spike-in-asthma-allergy-and-eye-irritation-cases-2025-10-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: अस्थमा, एलर्जी और आंखों की जलन…एसएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों की लगी कतार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। सबसे ज्यादा अस्थमा, सांस रोग, आंखों में जलन, त्वचा की एलर्जी के मरीज हैं। प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मौसम बदलने और प्रदूषण बढ़ने के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। दिवाली पर मीठा खाने के मरीजों की मधुमेह भी अनियंत्रित हो गई है। धूल धुंआ के कारण आंखों में जलन, कड़कड़ाहट और गले में खराश के मरीज भी तेजी से बढ़े हैं।