संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 15 Nov 2024 01:11 AM IST

loader

Patient suffering from respiratory problem dies



मैनपुरी। दमा के मरीजों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिला अस्पताल पहुंचे वृद्ध की सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो गई। वहीं 22 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। सात मरीज गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किए गए।

बृहस्पतिवार को सुबह से ही महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखी गई। यहां ओपीडी में 1022 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें निमोनिया, सांस, बुखार, कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या अधिक रही। शहर के मोहल्ला अग्रवाल निवासी शिवराम सिंह को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 22 मरीज जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराए गए सात मरीज हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *