{“_id”:”677ebc6513060800ad0fc256″,”slug”:”patients-and-attendants-made-a-series-of-allegations-in-front-of-the-mla-orai-news-c-224-1-ori1005-124347-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: विधायक के सामने मरीज व तीमारदारों ने लगाई आरोपों की झड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Patients and attendants made a series of allegations in front of the MLA.

सीएचसी रामपुरा में चिकित्सा अधीक्षक से चर्चा करते विधायक मूलचंद्र निरंजन।
– फोटो : सीएचसी रामपुरा में चिकित्सा अधीक्षक से चर्चा करते विधायक मूलचंद्र निरंजन।

रामपुरा। सीएचसी रामपुरा की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बुधवार को विधायक मूलचंद्र निरंजन व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने औचक निरीक्षण कर हकीकत जानी। अस्पताल में लापरवाही की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

Trending Videos

इस मामले को अमर उजाला ने सात जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जैसे ही विधायक चिकित्सकों से जानकारी ले रहे थे, वैसे ही वहां मौजूद मरीज और उनके तीमारदारों ने अस्पताल के स्टाफ पर शिकायतों की झड़ी लगा दी। इस पर विधायक ने स्टाफ को फटकार लगाई और अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अधिकारियों से बात करने की बात कही।

रामपुरा सीएचसी पहुंचे विधायक ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप राजपूत से अस्पताल में आने वाले मरीजों की जानकारी ली। विधायक ने अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी के बारे में जानकारी ली। वहां मौजूद नगर के लोगों ने विधायक को बताया कि रात के समय इमरजेंसी में अस्पताल में कोई एमबीबीएस डॉक्टर मौजूद नहीं रहता। होम्योपैथिक डॉक्टर व फार्मासिस्ट मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं।

वहीं, एमटीएस कर्मचारी मरीजों को इंजेक्शन आदि देते हैं। लेबर रूम में मरीजों को रेफर का भय दिखाकर रुपय ऐंठे जाते हैं। प्रसव के दौरान नर्सों द्वारा अस्पताल के अंदर ही मेडिकल स्टोर संचालित कर दिया जाता है। प्रसव के लिए आईं महिलाओं के परिजनों से धन की उगाही होती हैं। ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह ने डॉ. प्रदीप राजपूत से कहा कि रामपुरा अस्पताल अंतर्गत पतराही, नरौल अस्पताल आदि जगहों पर डॉक्टरों की तैनाती के बाद भी डॉक्टर क्यों नहीं पहुंच रहे हैं।

सीएचओ सेंटर पर क्यों नहीं आ रही हैं। चिकित्सक ने विधायक को समझाना चाहा तो विधायक ने कहा कि यह कागजी रिकॉर्ड न बताए, जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। डॉक्टर प्रदीप राजपूत ने कहा कि सीएचसी में एक एमबीबीएस डॉक्टर की जरूरत है। विधायक ने कहा कि उच्चाधिकारियों से चर्चा कर इस समस्या का भी समाधान कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *