संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 11 Jun 2024 03:42 AM IST

Patients increased due to extreme heat, one died

जिला अस्पताल के वार्ड तीन में भर्ती बुखार-डायरिया से पीडि़त मरीज व देखरेख करते परिजन।
– फोटो : संवाद

रायबरेली। भीषण गर्मी में लोग तेजी से बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। जिले में डायरिया का प्रकोप नहीं थम रहा है। पेट दर्द और उल्टी शुरू होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती महिला ने दम तोड़ दिया। सोमवार को 14 बच्चों समेत 38 मरीजों को डायरिया व बुखार के चपेट में आने के बाद भर्ती कराया गया। ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। खासकर ओपीडी में बच्चों की संख्या बढ़ी है।

भदोखर क्षेत्र के पूरे मुगला निवासी राजरानी (45) पत्नी देशराज को पेट दर्द और उल्टियां बढ़ने पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके अलावा डायरिया और बुखार के चपेट में आने के बाद आयशा (2), शिवम (5), आशा (8), श्यामा देवी (51) समेत 38 मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया। मरीज बढ़ने से वार्ड भी फुल हो गए हैं। ऐसे में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार की सुबह से ही ओपीडी में मरीजों की लाइन लग गई। परचा काउंटर से लेकर दवा और पैथोलॉजी काउंटरों पर भी भीड़ रही। ओपीडी कक्षों के बाहर मरीज गर्मी से बेहाल दिखे। सीएमएस डॉ. महेंद्र मौर्या ने बताया कि गर्मी में डायरिया का प्रकोप बढ़ा है। लोग गर्मी और लू से बचने का प्रयास करें। ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का प्रयोग खाने में करें। समस्या होने पर किसी भी समय जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचकर इलाज करा सकते हैं। अस्पताल में इलाज से संबंधित पर्याप्त बंदोबस्त हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *