Patients of vomiting and fever along with diarrhea increased in Etah know doctor advice for prevention

Fever
– फोटो : Freepik

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में भीषण गर्मी पड़ रही है लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। निजी नर्सिंग होम से लेकर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में डायरिया सहित उल्टी और बुखार के मरीजों की भरमार है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मेडिसिन विभाग में 389 मरीज उपचार करने के लिए पहुंचे। इसमें 65 से 70 मरीज डायरिया से पीड़ित रहे।

बुधवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 1369 मरीज के नए पर्चे बने। भीषण गर्मी के कारण लोग सुबह से ही मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में पहुंचना शुरू हो जाते हैं। सुबह 9 बजे पर्चा काउंटर पर पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई थी। वही मेडिसन विभाग में महिलाओं सहित पुरुषों की अलग-अलग लंबी लाइन थी। यहां बुधवार को 389 मरीज का उपचार किया गया। 

कक्ष में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र सहित दो जूनियर रेजिडेंस मरीज को देख रहे थे। विभागाध्यक्ष ने बताया भीषण गर्मी के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। तला – भुना खाने के कारण पेट की समस्या से लोग ग्रसित हो रहे हैं। उन्होंने बताया बुधवार को 65 से 70 मरीज डायरिया से पीड़ित उनके पास उपचार के लिए पहुंचे। इसके अलावा 70 से 75 मरीज बुखार के रहे। वहीं अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज रहे।

आंतों में हो रहा संक्रमण

विभागाध्यक्ष ने बताया इन दिनों आंतों में संक्रमण हो रहा है और डायरिया की वजह से शरीर में पानी और नमक की कमी हो रही है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही किसी भी व्यक्ति को भारी पड़ सकती है। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।

ऐसे करें बचाव

  • दो तीन घंटे बाहर रहना हो तो पानी साथ ले जाएं।
  • पानी खूब पीयें, शरीर में पानी की कमी न होने दें।-
  • शिकंजी बनाकर पीयें तो बेहतर है।
  • बासी खाना न खाएं, सादा खाना लें।
  • पैक्ड खाना न लें, खुले बिक रहे खाद्य पदार्थ से बचें।
  • बच्चों को पहला दस्त होने के बाद ओआरएस घोल दें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *