संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 13 Jul 2025 01:41 AM IST

Pay one time bill...Avail discount

नगला गुरूबक्श में डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से संपर्क करते अधीक्षण अभियंता। 


loader



मैनपुरी।विद्युत निगम ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले बिल बकायेदार 31 जुलाई तक अपना पूरा बकाया बिल एकमुश्त जमा कर सरचार्ज में छूट का लाभ उठा सकते हैं।शनिवार को अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप और अधिशाषी अभियंता परीक्षण खंड बृजेश कुमार ने सिविल लाइन ग्रामीण उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले नगला गुरुबक्स गांव का दौरा कर उपभोक्ताओं से संपर्क किया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ओटीएस योजना के तहत बकायेदारों को यह आखिरी मौका दिया जा रहा है। अगर वे 31 जुलाई तक पूरा बिल एक साथ जमा कर देते हैं, तो उन्हें सरचार्ज में छूट दी जाएगी। एसडीओ ऐंद्र कुमार शर्मा ने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रत्येक ओटीएस डिफॉल्टर उपभोक्ता से घर-घर जाकर संपर्क करें। उन्हें दोबारा मिलने वाली इस छूट की नियम और शर्तों के बारे में समझाएं, ताकि वे अपना बकाया बिल जमा कर सकें। अभियान के दौरान नगला गुरुबक्स में बकायेदारों ने मौके पर लगभग 22 हजार रुपये भी जमा किए।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *