सार

Shishir Yadav Interview : शिशिर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2020 में बीएएलएलबी और वर्ष 2022 में एलएलएम की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर नैनी से पूरी की। अमर उजाला से बातचीत में शिशिर ने बताया कि कोविड काल के दौरान जब लॉकडाउन था, उस वक्त उनका पूरा समय पीसीएस जे परीक्षा की तैयारी में बीता।

PCS J Result Shishir Yadav achieved success in the first attempt

पीसीएस जे में दूसरा स्थान हासिल करने वाले शिशिर यादव माता-पिता और भाई के साथ।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


पीसीएस जे परीक्षा-2022 की मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे नैनी प्रयागराज के शिशिर यादव ने कोविडकाल के दौरान पीसीएस जे परीक्षा के लिए तैयारी शुरू की और इसका फायदा उन्हें अब मिला। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय शिशिर ने पहले ही प्रयास में उत्तर प्रदेश की पीसीएस जे परीक्षा में सफलता हासिल की।

 

 

शिशिर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2020 में बीएएलएलबी और वर्ष 2022 में एलएलएम की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर नैनी से पूरी की। अमर उजाला से बातचीत में शिशिर ने बताया कि कोविड काल के दौरान जब लॉकडाउन था, उस वक्त उनका पूरा समय पीसीएस जे परीक्षा की तैयारी में बीता।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *