Case filed against two railwaymen in case of embezzlement of Rs 40 lakh  one arrested

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एक सप्ताह की जांच के बाद शुक्रवार को 40 लाख रुपये गबन के मामले में पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर तैनात  दो रेलकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि दोनों रेलवे के पैसे जमा करने की रसीद देते थे, लेकिन जमा नहीं करते थे।

पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन परिसर में पार्सल कार्यालय से सटा वेतन कार्यालय है। पहले रेलकर्मियों को यहीं से वेतन भुगतान किया जाता था। बाद में उनके खाते में वेतन भेजा जाने लगा। अब यहां टिकट बिक्री के कागजात रखे जाते हैं। स्टालों और वेंडिंग का पैसा भी जमा होता है।

यहां तैनात दो कर्मचारियों पर आरोप है कि वे 10 माह से यहां मिलने वाली रकम रेलवे के खाते में जमा नहीं करते थे। पैसा जमा करने वाले को रसीद दे देते थे। रुपयों के हेराफेरी की शिकायत कुछ कर्मचारियों ने की थी। तीन जून को वरीय मंडल वित्त प्रबंधक आदित्य आनंद ने वेतन कार्यालय में जाकर जांच की।

ये भी पढ़ें: रेल यात्री के पिट्ठू बैग में मिला इतना कैश कि पुलिस की आंखें फटी रह गईं, बनारस से जा रहा था कोलकता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *