
1 of 11
sambhal jama masjid case
– फोटो : अमर उजाला
संभल बवाल के दूसरे दिन सोमवार को शांति के बीच पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल समेत 2750 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। जियाउर्रहमान और सुहेल इकबाल पर बलवा कराने की साजिश का आरोप है। वहीं दो महिलाओं समेत 25 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया।

2 of 11
Sambhal Violence
– फोटो : अमर उजाला
सीओ, पीआरओ और दो दरोगा की तहरीर पर संभल कोतवाली में पांच और नखासा थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरे दिन भी संभल में इंटरनेट सेवा बंद रही। रविवार की सुबह कोर्ट कमिश्नर जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंचे तो मस्जिद के आसपास भीड़ एकत्र हो गई थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो बवाल शुरू हो गया।

3 of 11
Sambhal Violence
– फोटो : अमर उजाला
इसके बाद पथराव और फायरिंग होने लगी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पैलेट गन का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा था। जामा मस्जिद के नजदीक बवाल शांत हुआ तो नखासा और हिंदूपुरा खेड़ा में पथराव और फायरिंग हो गई। इस दाैरान भीड़ में ही शामिल पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए।

4 of 11
Sambhal Violence
– फोटो : अमर उजाला
दूसरे दिन सोमवार को संभल में शांति रही। चाैक चाैराहों पर पुलिस फोर्स तैनात रही। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि यह पूरा बवाल साजिशन कराया गया है। भीड़ को उकसाकर बवाल कराया गया है। कहा कि उपद्रवियों की पहचान कराई जा रही है।

5 of 11
Sambhal Violence
– फोटो : अमर उजाला
सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन से लिए गए फोटो व वीडियो को देखा जा रहा है। बवाल करने के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो महिला समेत 25 लोग गिरफ्तार किया गया है।