
मोर की मौत पर शोक व्यक्त करते ग्रामीण
– फोटो : संवाद
विस्तार
राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने मोर की शव यात्रा निकाली। अंतिम संस्कार के बाद लोगों ने मुंडन भी कराया। अब मोर की तेरहवीं कराने की तैयारी की जा रही है।
सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में 19 दिसंबर देर शाम एचटी लाइन के करंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर का मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस पर शोक जताया और उस मोर के शव का विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया। मोर की शवयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इसके बाद पांच लोगों ने मुंडन भी कराया। अब मोर का त्रयोदशी संस्कार करने की तैयारी चल रही है।