{“_id”:”679a8aaf256b0325490e2b6e”,”slug”:”pedestrian-hit-by-car-driver-then-car-by-truck-two-killed-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-483853-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: राहगीर को कार चालक ने मारी टक्कर, फिर कार को ट्रक ने, दो की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बरुआसागर थाना इलाके में देर रात हुई सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई। हादसा बरुआसागर की संकरी पुलिया के पास हाईवे पर हुआ। कार ने पहले पैदल यात्री को टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित होकर हाईवे के पास खंती में चली गई। इससे चालक की भी मौत हो गई।
छतरपुर निवासी रोहित कुमार कार से ग्वालियर जा रहे थे। रात तकरीबन 10 बजे वे बरुआसागर की संकरी पुलिया के पास पहुंचे। इसी दौरान सड़क पर पैदल जा रहा एक व्यक्ति उनकी कार से टकरा गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए सड़क की दूसरी लेन पर आ गई। यहां कार में वहां से गुजर रहे भारी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार सड़क किनारे चार-पांच फीट गहरी खंती में गिर गई। वहां से गुजर रही डायल 112 की टीम ने सड़क पर पड़े व्यक्ति को देखा। खंती में मिल गई, जिसमें रोहित कुमार फंसा हुआ था। पुलिस ने मशक्कत के बाद उसे कार से निकाला। मेडिकल कॉलेज लाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में जान गंवाने वाले दूसरे व्यक्ति की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई।