

{“_id”:”686c380cf5f4739ebe04b0a5″,”slug”:”pedestrians-are-troubled-due-to-water-filling-in-the-underbridge-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-592900-2025-07-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: अंडरब्रिज में पानी भरने से पैदल जाने वाले राहगीर परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। पॉलिटेक्निक से आईटीआई पर झांसी-नई दिल्ली रेल लाइन पर बने अंडरब्रिज में बरसात का पानी भर गया है। इससे वाहनों को वहां से गुजरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अंडरब्रिज में हर बरसात में करीब दो से तीन फीट पानी भर जाता है। जो खतरनाक होता है। हालांकि, प्रत्येक अंडरब्रिज पर खतरे का निशान बना होता है। यदि उस प्वाइंट तक पानी पहुंचता है तो इससे होकर गुजरना खतरे से खाली नहीं होता। इसके लिए रेलवे ने ठेकेदारों को इसका जिम्मा दिया है कि लाल निशान तक पानी पहुंचने के पहले पंप सेट के माध्यम से अंडरब्रिज से पानी बाहर निकाला जाए। राहगीर मोहित ने बताया कि अभी थोड़ा पानी अंडरब्रिज में भरा है। इससे पैदल निकलने वालों को ही दिक्कत हो रही है। संवाद