pen drive containing CCTV footage of the double murder was changed case reached the court Inquiry committee

agra police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के एत्माद्दाैला क्षेत्र में दो साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड के लाइव वीडियो का पेन ड्राइव बदलने का मामला कोर्ट तक पहुंचा है। मामले में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। पेन ड्राइव कहां बदला गया? यह पता किया जा रहा है। इस प्रकरण से पुलिस कठघरे में है।

Trending Videos

27 मई 2022 को एत्मादुद्दौला के सुशील नगर के ब्रह्मपुरी इलाके में 28 वर्षीय पूजा और उसके रिश्तेदार शिवम (21) की बेरहमी से हत्या की गई थी। पूजा के फोन से फोन करके शिवम को बुलाया गया था। आरोप है कि दरवाजे पर पूजा के पति गौरव, देवर अभिषेक और ससुर मदन ने उस पर हमला बोला था। ताबड़तोड़ प्रहार किए थे। शिवम जान बचाने के लिए भागा था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *