
तुर्किये के खिलाफ लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। बाजार में तुर्किये से आने वाले फलों का बहिष्कार कर दिया गया है। फल विक्रेता पवन कुमार ने बताया कि ग्राहक हमारे पास आते हैं और पूछते हैं कि तुर्किये का तो माल नहीं है। अब हमने तुर्किये का माल भी रखना बंद कर दिया है। पाकिस्तान का साथ देने के बाद तुर्किये को लेकर लोगों में आक्रोश है।