सहावर। सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत हैड इंजरी से होती हैं। लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डालने के लिए जिला प्रशासन ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन दो पहिया वाहन चालकों को जान से ज्यादा पेट्रोल की चिंता है। अभियान की काट निकालते हुए पेट्रोल पंप पर बाइक सवार एक-दूसरे के हेलमेट पहनकर अभियान की हवा उड़ा रहे हैं।
सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों का आंकड़ा कम करने के लिए नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान जिला प्रशासन ने लागू कर दिया है। डीएम ने पंप संचालकों को बिना हेलमेट आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के निर्देश दिए हैं। बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। वो पेट्रोल के लिए हेलमेट वाले बाइक सवारों का इंतजार करते रहते हैं। बृहस्पतिवार को एटा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। तमाम लोग पंप के बाहर खड़े होकर हेलमेट धारी बाइक सवार का इंतजार करते रहे। फिर उनका हेलमेट लेकर पेट्रोल डलवा लिया। पेट्रोल पंप संचालक अनवर खां ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बिना हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। आगे भी नहीं दिया जाएगा।