संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 26 Sep 2025 12:17 AM IST

सहावर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके, बिना हेलमेट सवार अन्य लोगों के हेलमेट उधार लेकर पेट्रोल ले रहे हैं। प्रशासन के निर्देशों के बावजूद समस्या बनी हुई है।


People are demanding helmets at petrol pumps, more worried about their lives.

फोटो 34 सहावर के एटा रोड ​स्थित पेट्रोल पंप हेलमेट लगाकर पेट्रोल भरवाते लोग। स्रोत: संंवाद



विस्तार


सहावर। सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौत हैड इंजरी से होती हैं। लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डालने के लिए जिला प्रशासन ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन दो पहिया वाहन चालकों को जान से ज्यादा पेट्रोल की चिंता है। अभियान की काट निकालते हुए पेट्रोल पंप पर बाइक सवार एक-दूसरे के हेलमेट पहनकर अभियान की हवा उड़ा रहे हैं।

loader

सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों का आंकड़ा कम करने के लिए नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान जिला प्रशासन ने लागू कर दिया है। डीएम ने पंप संचालकों को बिना हेलमेट आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के निर्देश दिए हैं। बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। वो पेट्रोल के लिए हेलमेट वाले बाइक सवारों का इंतजार करते रहते हैं। बृहस्पतिवार को एटा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। तमाम लोग पंप के बाहर खड़े होकर हेलमेट धारी बाइक सवार का इंतजार करते रहे। फिर उनका हेलमेट लेकर पेट्रोल डलवा लिया। पेट्रोल पंप संचालक अनवर खां ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बिना हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। आगे भी नहीं दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *