People are removing vehicles from the railway track due to water filling in the underbridge

पानी भरने के बाद बंद किया अंडर ब्रिजरेलवे ट्रैक के ऊपर से मोटरसाइकिल साइकिल निकालते लोग
– फोटो : mathura


loader



– ग्रामीणों ने की अंडरब्रिज से पानी की निकासी कराने की मांग

Trending Videos

मऊरानीपुर। चुरारी रोड पर बने रेलवे अंडरब्रिज के पास बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई भी व्यवस्था न होने के कारण पानी अंडरब्रिज में भर रहा है। जिसके चलते दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया। अंडरब्रिज में पानी अधिक भरने के कारण ठेकेदार द्वारा अंडरब्रिज से आवागमन को बंद कर दिया गया। पंप से लगातार ब्रिज में भरे पानी को निकाला जा रहा है। पिछले दो दिनों से अंडरब्रिज से आवागमन बंद है। इसके चलते कई बाइक चालक अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक से अपनी बाइक, साइकिलों को निकल रहे हैं, किसी भी समय अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अजय कुमार यादव ने बताया कि जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे थे। ग्राम प्रधान द्वारा नाली की सफाई के लिए कर्मचारियों को लगा दिया गया है। छोटे बाकेट वाली मशीन से नाली की सफाई के लिए कहा गया। बताया कि जो भी व्यक्ति रेलवे ट्रैक से निकल रहा है, उसके आसपास बैरिकेडिंग लगा दी जाएगी। आरपीएफ चौकी प्रभारी केके पांडे ने बताया कि रेलवे ट्रैक के ऊपर से बाहर निकलना वर्जित है। जो व्यक्ति वहां से निकलते हुए पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अंडरब्रिज में पानी भरने की स्थिति में रेलवे ट्रैक के पास एक कर्मचारी की तैनाती की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *