
भेड़ों के साथ प्रदर्शन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”68182fe9e621fa242e0fb88a”,”slug”:”people-arrived-with-sheep-at-residence-of-union-minister-of-state-police-sweating-seeing-unique-demonstration-2025-05-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: केंद्रीय राज्य मंत्री के आवास पर भेड़ों के साथ पहुंचे सैकड़ों लोग, अनोखा प्रदर्शन देख छूटे पुलिस के पसीने”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भेड़ों के साथ प्रदर्शन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
धनगर जाति प्रमाणपत्र के लिए रविवार को राष्ट्रीय धनगर महासभा ने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के आवास के समीप भेड़ के झुंड के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मंत्री ने अपना जाति प्रमाणपत्र बनवा लिया, लेकिन अपने समाज के लोगों को अब तक न्याय नहीं दिला पाए हैं। समाज के लोग अब तक इस लाभ से वंचित हैं। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को आवास से पहले ही रोका और वापस भेज दिया।