{“_id”:”6799ba970d29afbec10e6d3a”,”slug”:”people-bow-their-eyes-in-shame-due-to-the-antics-of-the-miscreants-in-gandhi-park-bareilly-2025-01-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यहां परिवार संग आना ठीक नहीं: मनचलों की हरकतों से शर्म से झुक जाती हैं नजरें, लोग बोले- सुरक्षा रामभरोसे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांधी उद्यान में प्रेमी युगल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली शहर के बीचोंबीच स्थित गांधी उद्यान शोहदों की गिरफ्त में है। इसके कोने-कोने में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। परिवार के साथ यहां आने वाले शहरी इनकी हरकतों की वजह से असहज हो रहे हैं। यहां छेड़खानी और महिलाओं पर हमले भी हो चुके हैं। इसके बावजूद पार्क की सुरक्षा रामभरोसे है।
Trending Videos
मंगलवार को हुई घटना के बाद कार्रवाई कर पुलिस भले ही अपनी पीठ थपथपा ले, पर हकीकत इससे अलग है। पड़ताल में इसकी सच्चाई सामने आई। दोपहर 2:30 बजे पार्क के गेट के बाहर शोहदों का जमावड़ा लगा मिला। रिपोर्टर के सामने ही एक युवती पर फब्तियां कसते हुए दो शोहदे वहां से बाइक से तेजी से निकल गए।
आगे बढ़ने पर चार-पांच मनचले एक युवती का पीछा करते दिखे। थोड़ा आगे जाने पर मनचलों ने युवती से अपने साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। युवती कुछ बोले बिना वहां से चली गई। पार्क के अंदर घुसने पर हर कोने और चहारदीवारी के किनारे वाले इलाकों में युवा जोड़े अपनी हरकतों में मशगूल दिखे। कई तो स्कूल-कॉलेज की ड्रेस में ही वहां पहुंचे थे।
वहां घूम रहे शोहदे युवतियों पर फब्तियां कसते हुए ठहाके लगाते दिखे। कुछ लोग जो परिवार सहित पार्क में घूमने आए थे, इनकी हरकतों से वह भी असहज नजर आए। इससे अब आम शहरी इस पार्क से दूरी बनाने लगे हैं।