अमर उजाला ब्यूरो, झांसी
Published by: Digvijay Singh

Updated Tue, 12 Nov 2024 02:30 PM IST

झांसी में एसडीएम लिखी गाड़ी पर बार बाला संग युवकों ने जमकर ठुमके लगाए। मनबढ़ युवक गाड़ी का हूटर बजाते बोनट पर चढ़कर डांस कर रहे थे।


loader

people climbed on SDM car and kept dancing and playing hooter in Jhansi

SDM की गाड़ी पर चढ़कर लगाए ठुमके
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


झांसी में एसडीएम लिखी गाड़ी पर बार बाला संग युवकों ने जमकर ठुमके लगाए। मनबढ़ युवक गाड़ी का हूटर बजाते बोनट पर चढ़कर डांस कर रहे थे। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह गाड़ी बीडा से जुड़े अधिकारी की बताई जा रही है।

हूटर बजाने के साथ-साथ बार बाला मैडम बैठ बोलेरो मैं तेरे खातिर लाया गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो शाहजहांपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रह है। जिस गाड़ी पर चढ़कर बार बाला नाच रही है वह बीड़ा की है। इस गाड़ी का उपयोग एसडीम अपने सरकारी कार्य में करते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *