झांसी में एसडीएम लिखी गाड़ी पर बार बाला संग युवकों ने जमकर ठुमके लगाए। मनबढ़ युवक गाड़ी का हूटर बजाते बोनट पर चढ़कर डांस कर रहे थे।

{“_id”:”6733193450912860a0060263″,”slug”:”people-climbed-on-sdm-car-and-kept-dancing-and-playing-hooter-in-jhansi-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”SDM की गाड़ी पर चढ़कर लगाए ठुमके: बार बाला संग युवकों ने किया डांस, बजाते रहे हूटर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
SDM की गाड़ी पर चढ़कर लगाए ठुमके
– फोटो : अमर उजाला
झांसी में एसडीएम लिखी गाड़ी पर बार बाला संग युवकों ने जमकर ठुमके लगाए। मनबढ़ युवक गाड़ी का हूटर बजाते बोनट पर चढ़कर डांस कर रहे थे। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह गाड़ी बीडा से जुड़े अधिकारी की बताई जा रही है।
हूटर बजाने के साथ-साथ बार बाला मैडम बैठ बोलेरो मैं तेरे खातिर लाया गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो शाहजहांपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रह है। जिस गाड़ी पर चढ़कर बार बाला नाच रही है वह बीड़ा की है। इस गाड़ी का उपयोग एसडीम अपने सरकारी कार्य में करते हैं।