मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी युवती शोभा की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के एक संबंधी को गिरफ्तार कर लिया है। इस अफवाह के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने हुसैनपुर चौराहे पर शव रख कर जाम लगा दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर राहुल मिठास ने शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। तब तीन घंटे से लगा जाम खुल सका। पुलिस मौजूदगी में युवती के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी अनुसूचित जाति की शोभा जाटव का शव रविवार को घर से करीब 300 मीटर दूर सड़क किनारे पड़ा मिला था। सिर में चोट लगी थी, वही अन्य जगह भी कुछ निशान नजर आ रहे थे। मृतका के भाई ने आरोपी गोविंद उर्फ रामू ठाकुर पर साथी अंकी, शिव मंगल, शनि उर्फ गोलू और चंदन ठाकुर के साथ मिल कर बहन की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि गोविंद उर्फ रामू के साथ बहन के प्रेम संबंध थे। वह शादी का झांसा देकर समूह की सदस्य बहन शोभा से करीब 5 लाख रुपये ले चुका था। रुपये लेनदेन के विवाद में पूर्व में भी बहन को पीट चुका था। इसका मुकदमा भी चल रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह सिर में गहरी चोट लगना बताया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

सोमवार को किसी ने मृतका के परिजन को बताया कि उनके एक रिश्तेदार को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है। इतना सुनते ही परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सभी एकत्र होता हुसैनपुर चौराहे पर पहुंचे और शव को रख कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग मृतका पक्ष के व्यक्ति को छोड़ने की मांग करने लगे। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक जाम लगाए रखने की बात भी कही। जाम की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजन को स्थिति से अवगत कराया। बताया कि जिस व्यक्ति को पुलिस थाने ले गई थी। उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था बल्कि घटना के संबंध में जानकारी के लिए बुलाया गया था। किसी ने भ्रम की स्थिति बना दी है। एएसपी ने मृतका के परिजन व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। शीघ्र ही आरोपी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे। आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे से लगा जाम खुल सका। पुलिस की मौजूदगी में शोभा के शव का अंतिम संस्कार किया गया। जाम खुलने के बाद मार्ग का आवागमन फिर से सुचारू हो सका।

समझाने पहुंची थाना पुलिस से हुई नोंकझोंक

हुसैनपुर चौराहा पर शव रखकर जाम लगाए लोग आक्रोश से भरे हुए थे। इस बीच थाना पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिसकर्मियों आरोपियों का संरक्षण करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों की झड़प भी हुई। स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस को भी पैर पीछे खींचने पड़ गए। कुछ ही देर में कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

बसपा नेता पहुंचे, कार्रवाई की मांग

हुसैनपुर चौराहे पर अनुसूचित जाति की युवती की हत्या के बाद शव रख जाम लगाने की सूचना पर बसपा के जिला प्रभारी दीपक पेंटर अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जाम लगाए मृतका के परिजन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए उन्हें समझाया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग रखी। इसके बाद ही जाम खुल सका।

मृतका की कॉल डिटेल के आधार पर युवक को सिर्फ पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। किसी ने गिरफ्तार करने की अफवाह फैला दी। परिजन और ग्रामीणों को स्थिति से अवगत कराया गया। शीघ्र ही सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे।

राहुल मिठास, अपर पुलिस अधीक्षक नगर

आज आएगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

मैनपुरी। थाना एलाऊ के गांव गोकुलपुर में अनुसूचित जाति की युवती की हत्या की जानकारी जुटाने के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल 19 नवंबर को गोकुलपुर पहुंचेगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिनिधि मंडल बनाकर अनुसूचित जाति की युवती की हत्या जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है।

पूर्व सांसद सत्या बहिन के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान, कौशलेंद्र सिंह यादव, प्रदेश सचिव अर्चना राठौर, स्टेट कोऑर्डिनेटर शत्रुघन सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष विनीता शाक्य, अजय दुबे, भैयालाल गुप्ता, रीता नैयर, राहुल कठेरिया, गजेंद्र सिंह, अनिल पालीवाल, मनोज शाक्य, धरम सिंह को शामिल किया गया है। जिलाध्यक्ष विनीता शाक्य ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल 19 नवंबर को गोकुलपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी जुटाने के बाद स्थानीय अधिकारियों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *