
मतदाता सूची
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के छावनी परिषद क्षेत्र के बंगला नंबर 45 और 46 में रह रहे कथित बांग्लादेशी नागरिकों की जांच ठंडे बस्ते में है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 27 अगस्त को पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की थी, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी समिति की ओर से कोई निर्णय या रिपोर्ट सामने नहीं आई है। वहीं छावनी परिषद की मतदाता सूची भी तैयार कर ली गई है। ऐसे में जांच रिपोर्ट लंबित रहने के कारण संभावना जताई जा रही है कि बांग्लादेशी मूल के लोग भी छावनी क्षेत्र के चुनाव में वोट डाल सकते हैं।
