
{“_id”:”690fa988a21af65500032df3″,”slug”:”people-mining-sand-with-camels-fled-after-seeing-forest-workers-agra-news-c-25-1-agr1008-912232-2025-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: ऊंट से बालू का खनन कर रहे लोग वनकर्मियों को देख भागे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

पिनाहट। चंबल सेंक्चुअरी क्षेत्र में विप्रावली गांव के पास से शुक्रवार की रात कुछ लोग बालू का अवैध खननकर ऊंट से ढुलाई कर कर रहे थे। इस दौरान गश्त पर रहे वनकर्मियों को इसकी जानकारी हुई। वनकर्मियों ने घेराबंदी करके लोगों को पकड़ने की कोशिश की। वनकर्मियों को देख खननकर्ता ऊंट छोड़कर भाग निकले। वनकर्मियों ने ऊंटों को कब्जे में ले लिया। साथ की कार्रवाई के लिए थाने में प्रार्थनापत्र दिया है।