People of Mundari village have been risking their lives by crossing river with help of a rope for last 23 year

रस्सी के सहारे नदी पार करते हुए मुंडारी गांव के लोग
– फोटो : अमर उजाला

ललितपुर में विकास का भले ही दावा किया जा रहो लेकिन हकीकत यह है कि आज भी सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भारौन और बांसपुर के बीच स्थित मुंडारी गांव के लोग सौंर नदी पार करने के लिए रस्सी का सहारा ले रहे हैं। 

Trending Videos

इससे दो ग्राम पंचायतों की करीब चार हजार की आबादी के अलावा आसपास और सीमावर्ती मध्यप्रदेश के कई जनपदों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। रविवार को नदी पार करने के दौरान किसान रामबाबू पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था, शोर सुनकर आसपास खेतों में मौजूद चरवाहों ने पथराव कर मगरमच्छ को भगाया। 

इस घटना में किसान का हाथ जख्मी हो गया जिसका उपचार कराया गया। जानकारी के मुताबिक, सदर तहसील इलाके की ग्राम पंचायत भारौन व बांसपुर के बीच स्थित मुंडारी गांव के बीच से निकली सौंर नदी पर वर्ष 2001 में निर्माणाधीन पुल बह जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बरसात के दौरान नदी में पानी आ जाने से इन गांवों के लोगों को नदी पार करने के लिए रस्सी का सहारा लेना पड़ रहा है। हैरत की बात तो यह है कि गांव के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक पुल बनवाने की मांग की लेकिन नतीजा सिफर रहा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *