people reached outside Saakar Hari Baba ashram in Mainpuri created ruckus After death of 121 people in satsang

भोले बाबा के आश्रम के बाहर हंगामा करते भक्त
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के हाथरस में सत्संग में भगदड़ के बाद 121 लोगों की मौत के बाद एक तरफ लोगों में बाबा साकार हरि के प्रति आक्रोश है। वहीं दूसरी तरफ बाबा के भक्त उनका पक्ष ले रहे हैं। बाबा इस समय मैनपुरी जिले के बिछवां स्थित आश्रम में बताए जा रहे हैं। गुरुवार को भक्त उनके आश्रम के सामन पहुंच गए। यहां हंगामा करने लगे। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है। इस पर भी मानने को तैयार नहीं थे। 

बाबा के आश्रम के बाहर भक्तों ने हंगामा कर दिया है। सीओ के समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे। दो महिला श्रद्धालु दोपहर बाद बाबा के आश्रम पहुंच गईं। वह पुलिस से हट जाने की मांग कर रही थीं। उनका कहना है कि बाबा यानी साकार विश्व हरि का पूरी घटना में कोई दोष नहीं है।

पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं थीं। महिला के साथ 8-10 लोग पहुंचे हैं। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन यहां पर क्या कर रही है। यहां पर बाबा की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने उन्हें समझाकर भगा दिया।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें