
arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को कम वोट मिलने के बाद सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के लिए नगला पदी के रहने वाले 44 वर्षीय धीरेंद्र राघव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष की सिर पर टोपी, नकली दाढ़ी लगाकर 1.10 मिनट का भड़काऊ रील इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। इस रील में आरोपी ने आपत्तिजनक और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ कर समाज में उन्माद फैलाने वाले शब्द बोले। यह वीडियो इंटरनेट पर देशभर में वायरल वायरल हो गया।
बुधवार रात को एडीजी जोन से लेकर आईजी और पुलिस कमिश्नर तक वीडियो के संबध में शिकायतें पहुंचीं, जिसके बाद कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आई और रात में ही न्यू आगरा पुलिस ने धीरेंद्र राघव को नगला पदी में घर से गिरफ्तार कर लिया। खुद को भाजपा समर्थक, कलाकार और सरकारी विभागों में ठेकेदार बताने वाले धीरेंद्र राघव के इंस्टाग्राम पर 47 हजार फोलावर हैं। वह रोज वीडियो बनाता है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने राघव के इंस्टा एकाउंट से उस वीडियो को डिलीट करा दिया है। एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया की सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के मामले में युवक गिरफ्तार किया है।
