महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट रख 85 लाख हड़पने वाले दोषी को कोर्ट ने सात साल जेल की सजा सुनाई। 68 हजार का जुर्माना भी लगाया। कस्टम कोर्ट के विशेष सीजेएम ने सजा सुनाई।


person sentenced to seven years in jail In Lucknow who digitally arrested female doctor and looted 85 lakh

कोर्ट का फैसला
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


खुद को कस्टम और सीबीआई अधिकारी बनकर लखनऊ की महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 85 लाख रुपये हड़पने वाले ठग आजमगढ़ निवासी देवाशीष राय को कस्टम कोर्ट के विशेष सीजेएम अमित कुमार यादव ने दोषी ठहराया है। देवाशीष राय को सात साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने उसे 68 हजार रुपये के जुर्माने से भी दंडित किया है।

Trending Videos

कोर्ट में अभियोजन की ओर से बताया गया कि वादिनी डॉ. सौम्या गुप्ता ने एक मई 2024 को लखनऊ के साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एफआईआर के मुताबिक वह केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में काम करती हैं। 15 अप्रैल 2024 को जब वह अपनी ड्यूटी पर थीं, तभी उनके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से फोन आया था। उसने खुद को इंदिरागांधी एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *