इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपी राजवीर निवासी मोहल्ला अंसारियान पट्टी जयसिंह ऊन व उसके साथी साहिल निवासी गांव पीपलहेड़ा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए एक आरोपी ने अपने को समलैंगिक बताया है। कीटनाशक विक्रेता मनीष को वह काफी समय से जानता था। उसके गांव में उसका काफी आना जाना था। उसकी मनीष से दोस्ती हो गई। राजवीर का कहना है कि कुछ दिन पहले उसकी साहिल से भी दोस्ती हो गई।
इसकी जानकारी होने पर मनीष उन दोनों को धमकी देने लगा कि वह सबको बता देगा कि वे दोनों समलैंगिक हैं। इस बात से परेशान होकर उसने और साहिल ने मनीष को मारने की योजना बनाई। एसपी ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोनों आरोपी राजवीर और साहिल बाइक से मनीष के घर पहुंचे लेकिन मनीष वहां नहीं मिला।
मनीष का साहिल के साथ झगड़ा हुआ
जानकारी होने पर मनीष उनसे मिलने के लिए रामबीर के बाग में पहुंच गया। वहां पर मनीष का साहिल के साथ झगड़ा हो गया। पहले से बनाई गई योजना के तहत राजवीर ने मनीष के हाथ पकड़े और साहिल ने चाकू से वार किए। चाकू लगने से मनीष बुरी तरह घायल हो गया और वहीं गिर गया। इस दौरान राजबीर के दाहिने हाथ में भी चाकू लग गया। हत्या के बाद दोनों आरोपी बाइक से भाग गए थे।
दिनदहाड़े कीटनाशक विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या
यूपी के शामली के गांव खेड़ा भाऊ निवासी कीटनाशक विक्रेता मनीष (28) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह घायल अवस्था में खेड़ा भाऊ गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था। पुलिस के मुताबिक गांव खेड़ा भाऊ निवासी मनीष कुमार एक कंपनी में कीटनाशक बेचने का काम करता था। बृहस्पतिवार को वह किसी काम से ऊन गया था और वहां से दोपहर करीब डेढ़ बजे घर लौट रहा था। उसके ताऊ रूप सिंह को जानकारी मिली कि मनीष गांव के रास्ते पर स्वीमिंग पुल के निकट घायलावस्था में पड़ा हुआ है।




