प्रदेश सरकार ने 6 व 7 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) के लिए सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के साथ केंद्रीय बोर्ड (सीबीएसई व आईसीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी केंद्र बनाने की अनुमति दे दी है। इस बार पीईटी के लिए 25.32 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
Trending Videos
कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी किया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्तियों में पारदर्शी प्रक्रिया के लिए दोहरी परीक्षा प्रणाली लागू की है। प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने वाले ही भर्तियों के लिए आवेदन के पात्र माने जाते हैं। पीईटी-2025 इस बार 6 व 7 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
पहली पाली पूर्वाह्न 10 से 12 बजे और दूसरी पाली अपराह्न तीन से पांच बजे तक होगी। कार्मिक विभाग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों को केंद्र बनाने का शासनादेश जारी किया था। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से आयोग ने शासन से सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूलों को भी केंद्र बनाने की अनुमति मांगी थी। इसके आधार पर यह अनुमति दे दी गई है।