Petrol pump owner beat up the customer along with employees, held him hostage and put a gun on his stomach

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में पेट्रोल की घटतौली की शिकायत करने पर दबंगों ने एक दलित परिवार के युवक को कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। साथ ही,  एक तमंचा भी उस पर लगा दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक उन लोगों से माफी मांगकर छोड़ने की गुजारिश कर रहा है।

वहीं, रो रहे युवक की आरोपी एक भी नहीं सुन रहे हैं। वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा, तो कार्रवाई हुई और चार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए पेट्रोल पंप संचालक समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गोहन थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप का है।

यहां आशीष वाहन लेकर पहुंचा था। पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल कम देने पर उसकी पेट्रोल पंप कर्मियों से बहस हो गई।  बाद में युवक ने इस घटतौली की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की। इसके बाद पेट्रोल कर्मचारियों ने पंप मालिक शैलेंद्र के साथ मिलकर युवक को फोन कर बुला लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *