Petrol pumps closed due to the security of the PM Modi in Pilibhit

न्यूरिया स्थित पेट्रोल पंप
– फोटो : अमर उजाला

पीलीभीत के ड्रमंड इंटर कॉलेज में मंगलवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। चुनावी सभा के दिन हेलीपैड से लेकर सभास्थल तक रास्ते में पड़ने वाले तीन पेट्रोल पंपों को भी बंद रखा जाएगा। आदेश के तहत सोमवार से ही इन पंपों को एसपीजी अपने कब्जे में ले लेगी। इन पंपों पर स्टॉक भी शून्य कराया गया है।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में होगी। हेलीपैड मोमीनगंज में बनाया जा रहा है। वहां से वह कार से सभा स्थल तक आएंगे। इस मार्ग पर पड़ने वाले पेट्रोल पंपों को भी बंद रखने के लिए कहा गया है। इस पूरे रूट पर तीन पेट्रोल पंप हैं। इसमें एक गौहनिया चुंगी के पास है, जो कॉलेज के ठीक सामने है। 

दूसरा जिलाधिकारी निवास के सामने और तीसरा नकटादाना चौराहे के पास है। इन तीनों पेट्रोल पंप पर मौजूद डीजल- पेट्रोल का स्टॉक निल कराने के बाद सोमवार से एसपीजी इन्हें अपने कब्जे में ले लेगी। नौ अप्रैल को इन पंपों पर बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। प्रधानमंत्री के जाने के बाद ही इन पेट्रोल पंपों पर माल मंगाया जाएगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *