PGI Luckow: doctor slapped a nurse in OT.

मामले पर विरोध प्रदर्शन करते कर्मचारी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


पीजीआई के पुरुष नर्स ने महिला डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। नर्स का कहना था कि डाक्टरों ने उसके साथ अभ्रदता करते हुए मारपीट की। नर्स के समर्थन में आए नर्सिंग कर्मियों ने प्रशासनिक भवन में जाकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पीजीआई निदेशक ने नर्सों को शांत कराते हुए मामले की जांच के लिए कमेटी गठित किया है।

पीजीआई सीवीटीएस विभाग में तैनात नर्सिंग ऑफिसर धमेन्द्र सिंह का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान महिला डॉक्टर वरुणा वर्मा ने उनसे अभद्रता- मारपीट की। बृहस्पतिवार को हुई घटना से आहत धमेन्द्र ने इसकी जानकारी अन्य नर्सिंग कर्मियों को दी। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष लता सचान और महामंत्री विवेक सागर ने इसे गंभीर मामला बताया। दोपहर में बड़ी संख्या में नर्सिंग कर्मी प्रशासनिक भवन में एकत्र हुए और हंगामा किया।

उनकी मांग थी कि मारपीट के आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हंगामे की सूचना निदेशक प्रो. आरके धीमन को मिली तो उन्होंने नर्सिंग कर्मियों से बात कर मामला शांत कराने की कोशिश की। एसोसिएशन के सदस्य आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार निदेशक ने जांच के लिए कमेटी गठित की है। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

धागा देरी से लाने पर भड़की थी डॉक्टर

ओटी में टांके लगाने को लेकर डॉक्टर व नर्स में विवाद हुआ था। मरीज के हॉर्ट का ऑपरेशन हो चुका था। सिर्फ टांके लगने बाकी थे। डॉक्टर ने नर्सिंग ऑफिसर से धागा लाने के लिए कहा। नर्सिंग ऑफिसर धागा लेकर आए लेकिन उन्हें थोड़ी देरी हो गई। इस पर महिला डॉक्टर भड़क गई और धर्मेंद सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। धर्मेंद्र ओटी से बाहर आए। उन्होंने स्टाफ को घटना की जानकारी दी। सूचना पर सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग स्टाफ जुट गया और विरोध प्रदर्शन करने लगा।

डॉ. आदित्य करेंगे जांच

कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. आदित्य कपूर की अध्यक्षता में गठित कमेटी मामले की जांच करेगी। कमेटी के सदस्यों में डॉ. वीके पालीवाल, डॉ. अनुपमा कौल, डॉ. बिपिन चंद्रा प्रमुख हैं। कमेटी में नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से अजय कुमार सिंह, नव रतन सिंह, मंजू लता कमल और शिव दयाल शर्मा को नामित किया गया है। निदेशक ने आदेश दिया कि कमेटी अपनी जांच अगले 24 घंटे में पूरी कर रिपोर्ट सौंपे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *