संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 02 Jul 2025 11:28 PM IST

Photocopy of register received, councillors' protest ends

कासगंज नगर पालिका में बजट बोर्ड बैठक की छाया प्रति दिखाते सभासद।


loader



कासगंज। नगर पालिका बजट बाेर्ड बैठक रजिस्टर की छाया प्रति की मांग को लेकर सभासद पालिका परिसर में धरने पर बैठे हुए थे। पांचवें दिन सभासदों को अधिशाषी अधिकारी एसडीएम ने छाया प्रति प्रदान की। इसके बाद सभासदों ने धरना समाप्त कर दिया। नगर पालिका परिषद की बजट बोर्ड बैठक 24 जून को आयोजित हुई। बोर्ड बैठक उपस्थिति रजिस्टर की छायाप्रति की मांग को लेकर 28 जून को सभासद धरने पर बैठे थे। धरने के पांचवें दिन बुधवार को अधिशाषी अधिकारी और एसडीएम संजीव कुमार ने नगर पालिका पहुंचकर सभासदों से वार्ता की। इसके बाद उन्होंने बोर्ड बैठक की छाया प्रति सभासदों को उपलब्ध कराई। सभासद शील प्रिय विद्यार्थी, मनोज शाक्य , अभिषेक यादव, ने बताया कि उन्हें बजट बोर्ड बैठक की छाया प्रति प्राप्त हो गई और धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया। अधिशाषी अधिकारी एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि सभासदों को बजट बोर्ड बैठक की छाया प्रति दिए जाने के बाद उनका धरना समाप्त हो गया है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *