आईआईटी बीएचयू के वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक महोत्सव काशीयात्रा की दूसरी शाम बॉलीवुड गायक मोहित चौहान के सूफी गायन के नाम रही। एडीवी ग्राउंड पर ‘तुम से ही हर घड़ी सांस आती है’ गाकर छात्रों को भावों में घेर दिया। फिर सुपरहिट फिल्म रॉकस्टार का गाना ‘फिर से उड़ चला’ गाकर पूरे मैदान पर नाच रहे आईआईटीयंस को उत्साह से भर दिया।
Trending Videos
2 of 5
Kashi Yatra 2026
– फोटो : अमर उजाला
”नादान परिंदे”, ”मसकली” और ”तुझे भुला दिया ” की धुन ने तो युवाओं को नॉस्टेलजिया पैदा किया। 10 हजार से युवाओं को उनका बचपन याद आने लगा। फिर ”साडा हक” गाने से अपने म्यूजिकल शो को खत्म किया।
3 of 5
Kashi Yatra 2026
– फोटो : अमर उजाला
इस दौरान 20 से ज्यादा गाने गाए। इस दौरा लगा कि पूरा मैदान लगा उत्सव मना रहा हो। कार्यक्रम में निदेशक प्रो. अमित पात्रा भी पहुंचे। काशीयात्रा-26 के दूसरे दिन देशभर से आए 800 से अधिक विद्यार्थियों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
4 of 5
Kashi Yatra 2026
– फोटो : अमर उजाला
रैंपवॉक में छात्राओं ने मॉडल बनकर अपने ड्रेस डिजाइन को प्रस्तुत किया। वहीं, कवि सम्मेलन में कवि अजहर इकबाल, मदन मोहन दानिश, चराग़ शर्मा, डॉ. पंकज प्रसून, डॉ. प्रशांत सिंह आदि ने कविताएं पढ़ीं।
5 of 5
Kashi Yatra 2026
– फोटो : अमर उजाला
शो खत्म होते ही मैदान पर मिलीं शराब की बोतलें
काशीयात्रा में मोहित चौहान का शो खत्म होते ही पूरा ग्राउंड खाली हो गया और चारों ओर शराब की बोतलें और डिब्बे फेंके मिले। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि पूरे मैदान पर जगह-जगह शराब की बोतलें ही दिख रहीं थीं। शो से पहले काशीयात्रा में हर साल की तरह से कई अव्यवस्थाएं हावी रहीं।