
मुरादाबाद में चाैबीस घंटे से लगातार बारिश जारी है। इससे कई इलाकों में जलभराव होने के साथ लोगों के घरों ने पानी भर गया है। बारिश के कारण तापमान अचानक कम हो गया है। रविवार की रात शुरू हुई बारिश मंगलवार तक जारी है। इस बारिश में एक बार फिर शहर के ड्रेनेज सिस्टम के दावे डूब गए। नगर निगम और आवास विकास के नाला सफाई के इंतजाम की पोल खुल गई है।

2 of 13
मुरादाबाद में झमाझम बारिश के बाद का नजारा
– फोटो : अमर उजाला
शहर की पॉश कॉलोनियों तालाब बन गई। सड़कों पर जलभराव हो गया। दीनदयाल नगर, बुद्धि विहार और लाइनपार के कुछ घरों में पानी भर गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से लाइनपार के मोहल्लों की स्थिति सबसे सबसे अधिक खराब रही। यहां रामलीला ग्राउंड और उसके चारों ओर की रोड पानी में डूबी रही।

3 of 13
मुरादाबाद में झमाझम बारिश के बाद का नजारा
– फोटो : अमर उजाला
लाइनपार के मोहल्ला रामतलैया, सूर्यनगर, जयंतीपुर, आदर्श कॉलोनी, भोलानाथ कॉलोनी, ढक्का कॉलोनी, प्रकाश नगर में जलभराव हो गया। दुकानदारों को कीचड़ से भरी गलियों से होकर निकलना पड़ा। वहीं रामगंगा विहार, जेल रोड, आवास विकास की कॉलोनियों में पानी भर गया। नगर निगम के अधिकारियों ने शहर में भ्रमण कर पानी निकासी के कार्य को तेज कराया लेकिन लाइनपार में सफलता नहीं मिल सकी।

4 of 13
मुरादाबाद में झमाझम बारिश के बाद का नजारा
– फोटो : अमर उजाला
वहीं रामगंगा विहार की अवंतिका कॉलोनी, मानसरोवर में घरों तक पानी पहुंच गया। दीनदयालनगर में कुछ जगहों पर पानी घरों में घुस गया। इसके अलावा स्टेशन रोड, जामा मस्जिद, ईदगाह रोड, जेल रोड, झब्बू का नाला में जलभराव की स्थिति बनी रही।

5 of 13
मुरादाबाद में झमाझम बारिश के बाद का नजारा
– फोटो : अमर उजाला
नगर आयुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों का दौरा किया। दूसरी ओर जलस्तर बढ़ने के कारण रामगंगा और गागन नदी के किनारे रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है। कटघर क्षेत्र के घरों तक पानी पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।