{“_id”:”68b4787d6e1925470d00b6dc”,”slug”:”physical-harassment-for-two-years-on-the-pretext-of-marriage-2025-08-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अब इनकार: दोस्ती, प्यार,अलग-अलग होटलों में ले जाकर बनाए संबंध, शादी का झांसा दे दो साल तक किया यौन उत्पीड़न”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
युवक-युवती में दोस्ती हुई, फिर उनमें प्यार हो गया। शादी का झांसा देकर युवक दो साल तक यौन उत्पीड़न करता रहा। अब युवक शादी से इनकार कर रहा है। युवती ने मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अब शादी से इनकार (प्रतीकात्मक तस्वीर) – फोटो : Adobe Stock
विस्तार
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके की एक युवती से थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए लोधा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि युवक ने अलग- अलग होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए हैं। युवक ने आखिरी बार लोधा क्षेत्र के एक होटल में उससे जबरन संबंध बनाए। अब शादी करने से इंकार कर दिया है और उसे व परिवार को धमकी दी जा रही है।
Trending Videos
ऐसे मिले दोनों
क्वार्सी थाना क्षेत्र की स्नातक छात्रा युवती ने कहा है कि उसका अपनी मामी के घर थाना महुआखेड़ा क्षेत्र में कई वर्षों से आना-जाना था। एक दिन मामी की बेटी के जन्मदिन पर उनके घर गई थी। तभी वहां पर पड़ोसी दिव्यांश मुदगल उर्फ आयुष तालसपुर कलां भी आया हुआ था। जहां दिव्यांश से मुलाकात हुई और एक-दूसरे का परिचय भी हुआ। कुछ समय बाद वह सोशल मीडिया पर उसका फ्रेंड भी बन गया और चैटिंग शुरू हो गई। फिर मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। दिव्यांश बार-बार मिलने के लिए दबाव बनाता था। जून 2023 में दिव्यांश मुदगल ने प्रपोज करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों ने अपने परिवार में बात की। अगस्त 2023 में उसने मोबाइल फोन पर अपनी मां संध्या मुदगल से बात कराई। उसकी मां ने उसे होने वाली बहू कहकर संबोधित किया और जल्द शादी करने की बात कही।