
रायबरेली में बृहस्पतिवार को बछरावां रेलवे स्टेशन पर फैली गंदगी।
बछरावां (रायबरेली)। लखनऊ-रायबरेली रेलखंड के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बछरावां का हालात बदतर हैं। स्टेशन में प्रवेश करते ही यात्री अपना मुंह-नाक ढक लेते हैं कि कहीं गंदगी से वे बीमार न हो जाएं। प्रवेश द्वार से लेकर प्लेटफार्म के किसी भी हिस्से की तरफ चले जाएं, यात्रियों को गंदगी से दो-चार होना ही पड़ता है। स्टेशन पर साफ-सफाई का काम 16 नवंबर से ठप है, जिससे हर तरफ कूड़े के ढेर लगे हैं। यात्रियों के कहीं खड़े होने तक की साफ जगह नहीं है। बछरावां रेलवे स्टेशन पर रोजाना 25 से 30 ट्रेनें रुकती हैं। इनसे सफर करने वाले यात्रियों की संख्या सात हजार से अधिक है। जिस तरह बछरावां रेलवे स्टेशन पर गंदगी का आलम है, उसी तरह का नजारा आसपास के रेलवे स्टेशनों कुंदनगंज और श्रीराज नगर में भी दिखता है। वजह यह कि इन रेलवे स्टेशनों पर पिछले आठ महीने से सफाई के नाम पर मिलने वाली धनराशि का भुगतान नहीं हुआ है। स्टेशन अधीक्षक जैसे-तैसे अपनी जेब से या फिर उधार लेकर सफाई करा रहे थे, लेकिन भुगतान न मिलने से सफाई का कार्य पूर्ण रूप से ठप हो गया है। बछरावां में दो लाख 30 हजार, कुंदनगंज में 90 हजार और श्रीराज नगर में 90 हजार रुपये बकाया है।
गंदगी के कारण यात्री रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े होकर इंतजार करने के बजाए बाहर टहलते रहते हैं। जैसे ही ट्रेन आने वाली होती है, सभी यात्री दौड़कर प्लेटफार्म तक जाते हैं और ट्रेन में सवार हो जाते हैं। स्टेशन परिसर में हर तरफ गंदगी है। यात्रियों के बैठने के लिए लगी बेंच के इर्द-गिर्द भी कूड़े के ढेर लगे हैं, चारों ओर कचरा फैला है। स्टेशन भवन की दीवारें पान की पीक से रंग गईं हैं। यात्री अनवर अली, मोनी, जीतू, राज कुमार ने बताया कि सफाई न होने से यहां गंदगी ज्यादा है। ट्रेन से रोजाना आना-जाना होता है, जिससे हर रोज समस्या से जूझते हैं। कोई देखने वाला नहीं है।