
ग्रामीणों ने आरोपी को खंभे से बांधा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत में बुधवार की रात स्कूल में चोरी करने घुसे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद खंभे से बांधकर आरोपी को पिटाई लगा दी। सूचना मिलने के बाद सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीन नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना सुनगढी क्षेत्र के गांव संडा गौटिया में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय में नकब लगाकर स्कूल से एक सिलिंडर व भगौना चोरी कर लिया था। आहट होने पर ग्रामीण जाग गए। जिसके बाद मौके से उत्तराखंड के लालकुंआ के मोहल्ला नगीना कॉलोनी निवासी नन्हें को मौके पर पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: आंटी ‘दवा’ की पुड़िया देती थी और पैसे भी…; 10 साल के बच्चे ने बताई मकान मालकिन की करतूत
ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई लगाई। उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना सुनगढ़ी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने युवक को छुड़वाया। इसके बाद पूछताछ में युवक ने अपने साथ आए अन्य दो अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी।
उसने बताया कि थाना न्यूरिया के गांव मोहनपुर निवासी सुनील व थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के झब्बर उसके साथ आए थे। पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरों द्वारा चोरी किए गए सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया।