पिता-भाई की भी हो चुकी है मौत
हादसे की खबर सुनकर करीब 4:30 बजे जहानाबाद सीएचसी पहुंची जमुना बेटी दुर्गा का शव देख पछाड़ खाकर गिर गईं। बेसुध हालत में रिश्तेदारों ने उन्हें जैसे तैसे संभाला। मृतका दुर्गा की मौसी ने रोते बिलखते बताया कि दुर्गा का भाई भी नहीं है। करीब छह महीने पहले होली के आसपास ही उसके भाई की भी हादसे में मौत हो गई थी। पिता की मौत पूर्व में हो चुकी है।
दुर्गा की मां जमुना घरों में काम कर परिवार का भरण पोषण करती हैं। मृतका के रिश्तेदार ने बताया कि वे लोग मंगलवार को घर से निकले थे। गिरिजा देवी, हनुमान धाम और नानकमत्ता दर्शन कर वापस जा रहे थे। मृतका दुर्गा के परिवार में अब उसकी मां जमुना और छोटी बहन है। बहन भी सभी के साथ गई थी।
20 से अधिक श्रद्धालु घायल
बताया जा रहा है कि दुर्गा परिचालक सीट के पास बैठी थी। बस पलटी तो सीट के बीच फंसकर उसकी जान चली गई। हादसे में बरेली के ही नन्हे पुत्र सोहनलाल, रमेश, अर्जुन, मनोज, प्रीति, वरुण, गीता, अनीता, विशाल, दिनेश, जमुना, ऋतिक आदि 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं।
श्रद्धालु बोले- चालक ने शराब पी रखी थी
हरिद्वार हाईवे पर बस पलटने के हादसे के बारे में श्रद्धालुओं ने बताया कि चालक ने शराब पी रखी थी। इसी वजह से हादसा हुआ। बस खाई में चली गई। हालांकि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।