{“_id”:”6793e8635d9448b1c10636d7″,”slug”:”pita-se-police-ne-kee-abhadrata-sabhaasad-ne-diya-bhaajapa-kee-sadasyata-se-tyaagapatr-mathura-news-c-160-1-sagr1034-103972-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र: पिता का अपमान न हुआ बदार्श्त…इसलिए पार्षद ने उठाया ये कदम, सहयोग न मिलने का आ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भाजपा – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
मथुरा के कोसीकलां में सत्ताधारी पार्टी के एक सभासद ने पिता की पुश्तैनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ मदद मांगने पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया। भाजपा सभासद का कहना है कि पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों का कोई सहयोग नहीं मिल रहा। इससे क्षुब्ध सभासद ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देकर कहा कि न्याय मिलना शायद असंभव है।
Trending Videos
नगर पालिका परिषद के वार्ड 23 से टिंकुर अग्रवाल भाजपा के निर्विरोध सभासद हैं। टिंकुर ने बताया कि देहली गेट स्थित ईदगाह के समीप उनकी पुश्तैनी जमीन है। जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी शिकायत पिता बालकिशन अग्रवाल ने एसडीएम से की। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने जमीन विवाद की जांच करने के आदेश पुलिस को दिए हैं।
शुक्रवार को भूमाफिया द्वारा दोबारा से जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसकी शिकायत उनके पिता ने थाना में प्रभारी निरीक्षक से की। सभासद का आरोप है कि पुलिस ने निर्माण कार्य को रोकने की बजाय उल्टा उनके पिता को ही धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
सभासद ने भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम पत्र लिखकर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने की घोषणा की। यह पत्र सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। उधर, प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने सभासद के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया।