Placement drive in Lucknow University.

– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए विप्रो और कैपजेमिनी जैसी नामी कंपनियों में प्लेसमेंट का मौका है। विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल की ओर से इन कंपनियों में जॉब के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाना है। इसके लिए 18 जनवरी तक आवेदन करना होगा।

संकाय के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि विप्रो एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव पद पर 3.08 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज के लिए बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीए, बीएचएम, बीजेएमसी और बीएससी (गणित ऑनर्स, सांख्यिकी ऑनर्स, अर्थशास्त्र ऑनर्स, बीएससी -कंप्यूटर साइंस और बीएससी आईटी को छोड़कर) के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। 

ये भी पढ़ें – यूपी के छह जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, तय किया गया वन-वे किराया

ये भी पढ़ें – पूर्वांचल को मथने में जुटी कांग्रेस, आज वाराणसी में जोनल तो कल मिर्जापुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन

इसके लिए उन्हें लिंक https://forms.gle/oMyNoc3mL4A9LytW6 पर जाकर आवेदन करना है। विप्रो के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव 30 व 31 जनवरी को होगी। कैपजेमिनी कंपनी में कॉटेक्ट सपोर्ट ग्रुप, कैपजेमिनी एक्सीलर प्रोफाइल पर 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज के लिए वर्ष 2023 में ग्रेजुएट हुई छात्राएं लिंक https://app.joinsuperset.com/join/#/signup/student/jobprofiles/91b17d89-df0e-4608-a02f-1021314224c5 पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। इसकी साक्षात्कार तिथि बाद में जारी की जाएगी।

कॉलेजों में कौशल आधारित कोर्स के लिए प्रशिक्षण

लविवि के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस) की ओर से मंगलवार को कॉलेजों में कौशल एम्बेडेड पाठ्यक्रमों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) के राज्य प्रमुख प्रो. बलराज चौहान ने इसका शुभारंभ किया।

समीर नरसापुर ने शिक्षकों को रिटेल संचालन और ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण में अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) शुरू करने के लिए प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में पर्याप्त मौके हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज, करामत कॉलेज, गोयल कॉलेज, गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज, लखनऊ, दीन दयाल उपाध्याय, सरकारी पीजी कॉलेज, सीतापुर, हीरालाल यादव गर्ल्स डिग्री कॉलेज और आईएमएस के शिक्षक इसमें शामिल हुए। इस मौके पर लविवि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और आईएमएस की ओएसडी प्रो. विनीता काचर की मौजूदगी रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *