PM Modi arrival in varanasi postponed SPG returning program was 10 and 11 June

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : ANI

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय 10 और 11 जून का काशी दौरा कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया है। सुरक्षा में जुटी एसपीजी समेत अधिकारियों की टीम शनिवार की रात दिल्ली लौट गई। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री अब 13 जून को काशी आ सकते हैं और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर सकते हैं। इस दौरान बरेका में प्रबुद्धजनों से संवाद कार्यक्रम भी माना जा रहा है।

तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ नौ जून को लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय काशी दौरा प्रस्तावित था। 10 और 11 जून को दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींच चुकी थी। बरेका गेस्ट हाउस से लेकर एयरपोर्ट तक फुल प्रूफ सुरक्षा के लिए कई चक्र में बैठकें हुईं। एसपीजी ने बरेका गेस्ट हाउस में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगा दिया था। शनिवार की देर रात अफसरों को सूचना मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा स्थगित हो गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *