08:58 AM, 02-Aug-2025
PM Modi Varanasi Visit: इन बड़ी परियोजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी
पीएम जिन परियोजनाओं के सौगात देंगे, उनमें लोकार्पण की सबसे बड़ी परियोजना 35 किलोमीटर लंबी वाराणसी-भदोही फोरलेन चौड़ीकरण (269.10 करोड़ रुपये) है। शिलान्यास की सबसे बड़ी परियोजना राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण (85.72 करोड़) है। प्रधानमंत्री दोपहर 1:25 बजे बाबतपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
08:37 AM, 02-Aug-2025
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी आज 51वें दौरे पर आ रहे काशी, 2200 करोड़ की 52 परियोजनाओं की देंगे सौगात
51वें दौरे पर काशी आ रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह 10:25 बजे 51वें दौरे पर काशी आएंगे। वह तीन घंटे तक काशी में रहेंगे। विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद जनसभा स्थल सेवापुरी के गांव बनौली जाएंगे। यहां दिव्यांगों को उपकरण देंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।