PM Modi road show responsibility took over by Home Minister Amit Shah and CM Yogi Adityanath

पीएम की रैली को लेकर लंका के रविंद्रपुरी मार्ग पर लगाया जा रहा बांस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री के रोड शो की जिम्मेदारी अब खुद गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संभाल ली है। शनिवार को दोनों लोग शहर में होंगे और जिम्मेदारों के साथ इस पर बैठक कर रुपरेखा तय करेंगे।

नदेसर में गृहमंत्री दो बैठकें लेंगे। इसमें प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान किसी से मिलेंगे या नहीं, रोड शो के बाद प्रधानमंत्री का क्या कार्यक्रम रहेगा यह भी चर्चा में शामिल होगा। 14 मई को नामांकन के दौरान क्या-क्या रहेगा, किस महापुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, काशी में कहां जाएंगे, बाबा कालभैरव के दर्शन का समय और नामांकन समय तय होगा। 

इसके अलावा 14 मई को वह काशी में कहीं और जाएंगे या शहर के प्रबुद्धजनों से उनकी मुलाकात और शहर में कहीं कोई और कार्यक्रम समेत अन्य बिंदुओं पर दो बड़ी बैठकें रहेंगी। रोड शो में जितने भी मंच बनेंगे उसे विभिन्न जाति-धर्म व समुदाय के लोक कलाकारों से सुशोभित किया जाएगा। उनकी वेश-भूषा भी पारंपरिक होगी। गंगा किनारे से गुजर रहे रोड शो के रूट पर हो रहे इवेंट के मंचों से जब गीत, संगीत व नृत्य होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *